भदोही उत्तर प्रदेश :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। शनिवार को एक ओर जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से काशी विश्वनाथ मंदिर तक का रोड शो कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भदोही में भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि वो बनारस में रोड शो कर रहे हैं, अब भी हम भी करने जा रहे हैं। अखिलेश ने बसपा सुप्रीमो माया पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं कब उनकी भाषा बदल जाए। अखिलेश ने कहा कि इन्होंने तो जिंदा रहते ही अपनी मूर्ति लगवा दी। बता दें कि भदोही की तीन सीटों पर 2012 में सपा ने ही जीत दर्ज कराई थी।अखिलेश ने कहा कि बुआ ना जाने कब भाजपा से रक्षाबंधन मना लें, पता नहीं! भाजपा और मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने क्या काम किया ये बताया नहीं। भदोही स्थित ज्ञानपुर-औराई में जनसभा कर रहे अखिलेश ने कहा कि हमें भदोही के लोगों पर भरोसा है। हमने सड़क बनाई है, बुनकरों की मदद की है। एंबुलेंस, 100 नंबर चलाई है, लोहिया गांव, लोहिया आवास दिए, आने वाले समय में एक भी गरीब परिवार की महिला नहीं बचेगी जिसको हम समाजवादी पेंशन ना दे दें। उन्होंने सभा में आए लोगों से सपा प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की। अखिलेश ने रैली में कहा कि 11 तारीख को फिर से सरकरा बनने जा रही है। इसके बाद और भी विकास के काम होंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब हमने यहां की सड़कों पर साइकिल चलाई थी को बहुत खराब हालत थी सड़कों की, अब आरसीसी की सड़कें बना दी हैं, जो 40 साल तक चलेंगी।माया पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थरवाली सरकार की नेताजी भाषण पढ़ती है, तब जनता सोती है।
__
प्रिय दर्शक ,
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये ||
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे
_____________________________________________________
अगर आपको किसी वीडियो को लेकर शिकायत है , या आपको लगता ये वीडियो You Tube पे नहीं होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे ,
If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment box,